सीकर जिले के श्री माधोपुर तहसील के मुण्डरु गाँव में बाबा श्याम का अत्यंत प्राचीन मंदिर स्तिथ है | यह मंदिर जमीन के अन्दर 16 फीट की गहराई में है | साथ ही अब नवमंदिर उपर बनाया गया है जो कांच की कारीगरी और श्याम लीला के चित्रण से अत्यंत सुन्दर बना है | यहा श्याम बाबा के दो शीश के दर्शन प्राप्त होते है | जमीन के निचे जो मंदिर है वो यहा खुदाई में प्राप्त हुआ था | यह मंदिर किसने बनाया और कब बनाया इसके बारे में कोई नही जानता है | खुदाई में मिले इस मंदिर में श्याम बाबा के शीश को ऊपर नए मंदिर में स्थापित किया गया है | निचे जमीन के निचे अन्य शीश को लगाया गया है | यहा दर्शन कर अत्यंत शांति प्राप्त होती है | यहा जात जदुलो के लिए लोग दूर दूर से आते है | हर श्याम भक्त को यहा एक बारे आकर बाबा के संभवत सबसे प्राचीन मंदिर के दर्शन जरुर करने चाहिए | सीकर जिले से यह 57 किमी तो श्री माधोपुर से यह 10 किमी की दुरी पर स्तिथ है | रींगस से यह दुरी 13 किमी तो खाटू श्याम जी से यह दुरी 25 किमी की दुरी पर है |